Wednesday, April 1, 2015

मन एक अँधियारा कमरा होता

एक इंसान के लिए दूसरे इंसान का मन एक अँधियारा कमरा होता है. कई बार इंसान चाहता है कि मोमबत्ती ले जा कर दूसरे के मन में झाँक आये. परन्तु नहीं ऐसी घिनोनी हरकत करने की अनुमति संसार हमें नहीं देता. हर एक इंसान के लिए मन का यह अँधियारा अपना होता है. वह बचपन से लेकर मरण तक उसमें न जाने कितनी चीजें एकत्र करता रहता है.

- नमालूम

No comments:

Post a Comment