Sunday, February 22, 2015

सपने समुद्र की

सपने समुद्र की लहरों की तरह सच्चाई की चट्टानों से टकरा कर टूट जाते हैं

- नमालूम

मेरा जीवन एक सपाट

मेरा जीवन एक सपाट ,समतल मैदान है , जिसमें कहीं -कहीं गड्ढ़े तो हैं पर टीलों ,पर्वतों ,घने जंगलों , गहरी घाटियों का कोई स्थान नहीं है . जो सज्जन पहाड़ों की सैर के शौक़ीन हैं , उन्हें तो यहाँ निराशा ही मिलेगी.

- नमालूम

चाहे जितने भी सितारे

चाहे जितने भी सितारे क्यूँ न हों
इस चमन में मेरे चाँद का जवाब नहीं

- नमालूम

तुम्हीं से तुमको

तुम्हीं से तुमको चुरा लेंगे हम

- नमालूम

खाक का रिज्क है

खाक का रिज्क है वह क़तरा दरिया न हुआ

- नमालूम

दिल वही है दिल

दिल वही है दिल जिसमें तेरी याद हो.

- नमालूम

जिस प्रेम को हमने विश्व व्यापी नहीं बना लिया

जिस प्रेम को हमने विश्व व्यापी नहीं बना लिया , वह नि: संदेह एक दिन नष्ट होने को है. वह बूँद जो समुद्र नहीं बन गयी जरूर ख़ाक में मिल जाएगी.

- नमालूम

सूर्य से रात्री कहती है

सूर्य से रात्री कहती है - चंद्रमा के द्वारा तुम मुझे प्रेम पत्र भेजा करते हो . मैं तुम्हारे उन पत्रों के उत्तर घास पर अपने आंसुओं में छोड़ जाती हूँ.

- नमालूम

शब वही है शब

शब वही है शब ,दिन वही है दिन
जो तेरी याद में गुजर जाए

- नमालूम

खून भी देके

खून भी देके जब कीमत पसीने की न मिले ऐसे हालात बग़ावत के लिए होते हैं.

- नमालूम

ह्रदय टूटकर भी

ह्रदय टूटकर भी अपना सौन्दर्य नहीं खोता

- नमालूम

स्त्री पुरुष से उतनी ही श्रेष्ठ है

स्त्री पुरुष से उतनी ही श्रेष्ठ है, जितना प्रकाश अँधेरे से . पुरुष के लिए क्षमा , त्याग और अहिंसा जीवन के उच्चतम आदर्श हैं. नारी नारी इस आदर्श को पहले से प्राप्त कर चुकी है.

- नमालूम

अन्याय को मिटाइए

अन्याय को मिटाइए लेकिन अपने आप को मिटा कर नहीं

- नमालूम

रूप मन को मुग्ध कर सकता है

रूप मन को मुग्ध कर सकता है पर आत्मा को आनंद पहुँचाने बाली कोई दूसरी वस्तु है.

- नमालूम

Monday, February 2, 2015

पत्थर से दिल लगाया

पत्थर से दिल लगाया और सीने पे चोट खायी

- नमालूम

आवश्यकता है कि हम व्यवहारिक बनें

आवश्यकता है कि हम व्यवहारिक बनें , न की सैद्धांतिक

- नमालूम

अगर तुम न होते

अगर तुम न होते मुझे और जीने की चाहत न होती.

- नमालूम

ज़िन्दगी की उदास रातों में

ज़िन्दगी की उदास रातों में , बेवफा तेरी याद आती है

- नमालूम

सुन्दर-सुरभित

सुन्दर-सुरभित -सुखद -सुमन-समान

- नमालूम

सुन्दर-सुकोमल

सुन्दर-सुकोमल-सुलोचिनी

- नमालूम

समृद्धि का सीधा सम्बन्ध श्रम से है

समृद्धि का सीधा सम्बन्ध श्रम से है . आपको मन भर श्रम करने की आवश्यकता है, प्रतिभा तो एक आध सेर ही काफी है

- नमालूम

केवल भौतिक संपत्ति जोड़ने में

केवल भौतिक संपत्ति जोड़ने में लगे रहने से आदमी खोखला हो जाता है

- नमालूम

प्रत्येक सुन्दर क्षण

प्रत्येक सुन्दर क्षण हमारे लिए सुन्दर वस्तुएं लाता है

- नमालूम

चरित्र से मनुष्य नहीं बनते

चरित्र से मनुष्य नहीं बनते , मनुष्य चरित्र का निर्माण करते हैं.

- नमालूम

मैत्री पूर्ण संबंधों के बीच

मैत्री पूर्ण संबंधों के बीच स्वार्थी मनोदशा का कोई स्थान नहीं है. जो मैत्री निभा पाते हैं वह सिद्ध करते हैं कि वे अपने स्वार्थ के लिए नहीं जीते

- नमालूम

निंदा सुनकर उबल पड़ने से

निंदा सुनकर उबल पड़ने से यह सिद्ध होता है कि वह इस निंदा के योग्य है.

- नमालूम

मिलते ही हैं दो दिल यहाँ

मिलते ही हैं दो दिल यहाँ मिल के बिछड़ने को

- नमालूम

ये दुनिया बड़ी जालिम है

ये दुनिया बड़ी जालिम है दिल तोड़ के हंसती है.

- नमालूम

दिल भरता ही नहीं

दिल भरता ही नहीं आहें भरने से

- नमालूम

अपने ही अपना स्वामी है

अपने ही अपना स्वामी है, दूसरा कौन स्वामी हो सकता है. अपने को भली प्रकार दमन कर लेने पर वह एक दुर्लभ स्वामी पाता है.

- नमालूम

ख़ुदा करे कि

ख़ुदा करे कि क़यामत हो और आप आ  जाएँ

- नमालूम