Tuesday, March 31, 2015

जल विहार करते समय

नौका पर बैठे जल विहार करते समय हम जिन चट्टानों को घातक समझते हैं और चाहते हैं कि कोई इन्हें खोद कर फेंक देता , उन्हीं से नौका टूट जाने पर हम लिपट जाते हैं।

- नमालूम

प्रेम में स्मृति का ही सुख है

प्रेम में स्मृति का ही सुख है. एक तीस उठती है वही तो प्रेम प्राण है. आश्चर्य तो यह है कि प्रत्येक कुमारी के ह्रदय में वह निवास करती है. पर उसे सब प्रत्यक्ष नहीं कर सकती , सबको उसका मार्मिक अनुभव नहीं होता।

- नमालूम

तुम्हारे पत्रों की शब्द सरिता

तुम्हारे पत्रों की शब्द सरिता में भावनाओं का अमृत बहता है. जो कि इस भीषण संसार के कंटकाकीर्ण संघर्ष पथ पर श्रांत , मेरे मन पथिक को नव जीवन प्रदान करता है.

- नमालूम

ज़िन्दगी के मीठे सत्यों

ज़िन्दगी के मीठे सत्यों को तो लोग आसानी से अपना लेते हैं. पर कड़वे सत्यों को अपनाना ही ज़िन्दगी है।
- नमालूम

स्थिरता और दीर्घता

प्रेम में स्थिरता और दीर्घता लाने के लिए व्यक्ति के पास विशाल ह्रदय ही नहीं, विशाल मस्तिष्क भी होना चाहिए.
- नमालूम

डाली से फूल झर जाने पर

डाली से फूल झर जाने पर डाली को काट कर फेंका नहीं जाता।  समय आने पर उसी डाली में फिर फूल खिलते हैं और चहुँ ओर उनकी सुंगंध फैलती है।
- नमालूम

सबसे बड़ा संकट

सबसे बड़ा संकट उस समय आता है जब हम संकटों से सामना करने का साहस खो देते हैं।
- नमालूम

विवाद करते समय

विवाद करते समय सदैव नरम शब्दों एवं दृढ़ दलीलों का सहारा लेना ही श्रेयस्कर होता है
- डेविस

जीवन की सबसे बड़ी कठिनाई

जीवन की सबसे बड़ी कठिनाई यही है कि हम निरंतर आसानी की ओर आकृष्ट होते हैं।

- नमालूम

प्रेम कभी मर नहीं सकता

प्रेम कभी मर नहीं सकता , उसे कोई मार नहीं सकता है
- नमालूम

कंचन एवं कांच

प्रेम एवं वासना , कंचन एवं कांच की तरह भिन्न-भिन्न हैं
- नमालूम

महान कर्म

महान कर्म महान मस्तिष्क को सूचित करते हैं
- नमालूम

आत्म पतन

प्रपंच में मनुष्य का आत्म पतन हो जाता है
- नमालूम

क्षमा

क्षमा दैवी शक्ति है
- नमालूम

भविष्य अपरिमित

भूत जो बीत चुका है परिमित है और भविष्य अपरिमित
- नमालूम 

सर्वश्रेष्ठ पूजा

मानसिक पूजा ही सर्वश्रेष्ठ पूजा है.
- नमालूम

कुछ ही क्षण

जीवन की गहराई की अनुभूति के कुछ ही क्षण होते हैं वर्ण नहीं।
- नमालूम

अहम् की जितनी

अहम् की जितनी अधिक तृप्ति की जाती है,  वह उतना ही अतृप्त रहता है
- नमालूम

मृत्यु

पापों की वासना मृत्यु है
- नमालूम

मनुष्य का सर्वस्व

चरित्र ही मनुष्य का सर्वस्व है

- नमालूम

जाकी रही भावना जैसी

जाकी रही भावना जैसी प्रभुमूरत देखि तिन वैसी।
- नमालूम

जहाँ ढींग समाप्त होती है

जहाँ ढींग समाप्त होती है, वहीँ प्रतिष्ठा का शुभारम्भ होता है.
- नमालूम

व्यक्ति को आंसू

व्यस्त व्यक्ति को आंसू बहाने के लिए अवकाश ही कहाँ है
- नमालूम

पवित्रता एवं उनका स्पर्श

तुम अन्दर आकर देखना , मेरे बेचैनियों की पवित्रता एवं उनका स्पर्श।
- नमालूम

तुम नहीं आये

आ गया मधुमास तुम नहीं आये

- नमालूम

उनकी याद

आ गयी उनकी याद पर वो न आये.
- नमालूम

Saturday, March 28, 2015

दबे पांव






न जाने क्यूँ दबे पांव तेरी याद आ गयी.
               - नमालूम

तू नहीं





तू नहीं तेरे जख्म तो हैं
-                                       - नमालूम